भुवनेश्वर : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को कलिंगा स्टेडियम में चल रहे हीरो गोल्ड कप के अपने दूसरे मैच में नेपाल के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के चौथे मिनट में ही नेपाली फारवर्ड सबित्रा भंडारी ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। सबित्रा ने इस गोल के दो मिनट बाद ही दूसरा गोल दाग कर नेपाल की बढ़त 2-0 कर दी। मैच के 83 वें मिनट में रतनबाला देवी ने गोल कर भारत का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। म्यांमार 2 मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि भारत और नेपाल 3-3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ईरान को अपना खाता खोलना बाकी है। भारतीय महिला टीम 13 फरवरी को ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मैच में म्यांमार का सामना करेगी।