केडी सिंह बाबू स्टेडियम के खिलाड़ियों का दबदबा

एक्सीलिया अंतर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में आयोजित एक्सीलिया अंतर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, सात रजत व सात कांस्य सहित 28 पदक जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया। ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) आयोजित चैंपियनशिप के रविवार रात आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी परवेज खान और मो.नदीम खान ने पुरस्कार वितरित किए। उनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, निदेशक आशीष पाठक, प्रधानाचार्या सोनिया वर्द्धन ने किया।

अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में पलक चौहान, गौरी पाण्डेय, नम्रता, सुकीर्ति मिश्रा, यशस्वी दुबे, शिवांगी, आद्या, सुष्मिता शर्मा, अन्विता कश्यप, काजल यादव, माज खान, अद्यूब हुसैन, बादल, शाहरूख खान, श्रेयांश सिंह, हर्ष राज, तेजष यादव, ओजस पाण्डेय, आर्यन सोनी, अभिजीत शर्मा, सुशांत पाल, रणवीर, मो.सालिस खान, अथर्व मिश्रा, आदित्य मिश्रा, पी.अरूण, प्रबद्ध, सदफ अनवर, सौम्या यादव, समर अनन हुसैन, कोमल दिवाकर, प्रीति गौतम, श्रेयांशी गुप्ता, सईदा तनवीर, एकता वर्मा, आशू रावत, सौरभ यादव, प्रतिभ गुप्ता, यूसुफ सफर, सचिन, सूर्यकांत द्विवेदी, आफताब आलम, राज कुमार यादव, अमन केसरवानी और रवि कुमार शर्मा ने स्वर्ण पदक जीते।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com