भारतीय टीम को 4 विकेट से हराकर श्रृंखला पर जमाया कब्जा
ऑकलैंड : न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे टी-20 मैच में एक रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में हुआ। इसके पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सर्वाधिक 53 गेंदों में 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा केवल स्मृति मंधाना (36) ही दहाई के स्कोर में पहुंच पाईं।
दोनों के आउट होते ही पूरी भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 136 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहली गेंद से ही अच्छा खेल दिखाया। सूजी बेट्स ने 62 रन की उम्दा पारी खेली। एकतरफा नजर आ रहे मैच में रोमांच आखिरी के दो ओवर्स में आया। मगर भारतीय टीम मैच जीतने में नाकामयाब रही। राधा यादव, अरुंधती रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए तो पूनम यादव और आखिरी ओवर फेंकने वाली मानसी जोशी के खाते में 1-1 विकेट आए।