वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 23 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 136 रनों पर सिमट गई। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और केवल चार रनों के कुल स्कोर पर प्रिया पुनिया को सदरवेट ने कासपरक के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम की शुरूआत बिगाड़ दी। इसके बाद स्मृति मंधाना (58) और जेमिमा रोड्रिगेज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 136 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की तरफ से ताहुहु ने तीन, केर और कासपरक ने दो-दो व सदरवेट, डिवाइन और मायर ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। कीवी टीम ने अपनी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन के 62 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 159 रन बनाए। डिवाइन के अलावा कप्तान एमी सदरवेट ने 33 और केटी मार्टिन ने नाबाद 27 रन बनाए। भारत की तरफ से अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया।