नई दिल्ली : सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण किया। उन्हें पिछले 2 फरवरी को उच्च अधिकारिता वाली समिति ने इस पद पर नियुक्त किया था। उल्लेखनीय है कि शुक्ला के पदभार ग्रहण करने से पहले ही पश्चिम बंगाल में सीबीआई का राज्य पुलिस से कल रविवार को विवाद हो गया था। इसके लिए अब सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की शरण में है। अदालत इस पर कल सुनवाई करेगी। स्पष्ट है कि शुक्ला को इस विवाद से निपटने के तरीके को ढ़ूंढ़ना होगा। शुक्ला मध्य प्रदेश कैडर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्हें महानिदेशक के पद से हटा दिया गया था। उन्हें पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का महानिदेशक बना दिया गया था। हालांकि उनकी नियुक्ति से पहले उनके नाम की चर्चा लगभग नहीं थी। नियुक्ति समिति की बैठक में लोकसभा में विरोधी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने समिति के फैसले के विरोध में अपना मंतव्य दिया था।