अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड से टक्कर आज
लखनऊ के अंश यादव भी दिखाएंगे अपना जलवा
लखनऊ के अंश यादव अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार हो रहे कूच बिहार (अंडर-19) क्रिकेट ट्रॉफी के मुकाबले में अपना जलवा दिखाएंगे। 28 जनवरी से शुरू होने वाले इस क्वॉर्टर फाइनल में मेजबान यूपी का सामना उत्तराखंड से होगा। बीसीसीआई की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में लखनऊ के अंश यादव पहली बार बोर्ड की किसी ट्रॉफी का मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे। लीग चरण में अंश ने एक शतक के साथ कुल 592 रन बनाए हैं। धु्रव क्रिकेट अकादमी कोच दीपक यादव से ट्रेनिंग ले रहे अंश आरबीएन ग्लोबल स्कूल में नियमित प्रैक्टिस करते। मध्यक्रम में दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले एक उम्दा ऑफ स्पिनर अंश इससे पहले हिमाचल प्रदेश में लगे अंडर-16 इंडिया कैंप का भी हिस्सा रह चुके है। जोन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने अंश ने यूपी अंडर-16 टीम का हिस्सा रहते हुए नाबाद 271 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच को लेकर अंश के पिता राधा यादव, कोच दीपक यादव सहित आरबीएन ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने खुशी जाहिर की। दीपक यादव ने बताया कि अंश में बल्लेबाजी के वह सारे गुण है जो उसे आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का बड़ा स्टार बनाएंगे।