माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) : पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 325 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। 154 के कुल स्कोर पर धवन 66 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लाथम को कैच देकर आउट हुए। इसके बार 172 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा भी 87 रन बनाकर फर्ग्यूसन की गेंद पर ग्रैंड डी होम को कैच दे बैठे।
236 के कुल स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान विराट बाउंसर गेंद पर पुल करने के चक्कर ने अपना कैच ईश सोढ़ी को थमा बैठे। 45 गेंदों पर 43 रन बनाने वाले विराट को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। 271 के कुल स्कोर पर अंबाती रायडू 47 रन बनाकर फर्ग्यूसन को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर आउट हुए। इसके बाद धोनी (नाबाद 48) और केदार जाधव (नाबाद 22) ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 324 रनों तक पहुंचाया। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 27 गेंदों पर 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और रॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिया।