नई दिल्ली : युवाओं को सही दिशा देने और पुलिस पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस अपने तौर पर समय समय पर अभियान चलाती रहती है ताकि युवा भटके नहीं और वह अपराध की दुनिया में नहीं जा पाए। पश्चिमी जिला पुलिस ने भी ऐसे ही एक अभियान के तहत युवाओं को सही राह देने और देश भक्ति जगाने लिए उरी नामक हिन्दी फिल्म दिखाई। डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार के एनसीसी कैडेट, स्कूली बच्चों, जवानों के परिवार वाले समेत करीब ढाई सौ लोगों ने राजौरी गार्डन स्थित एक सिनेमा घर में उरी फिल्म का आनंद लिया।
फिल्म में भारत द्वारा पड़ोसी देश पर कुछ साल पहले ही की गई सर्जिकल स्ट्राइक का काल्पनिक चित्र दिखाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म युवा ही नहीं बल्कि बच्चा और बड़ों की भी पसंद बनी हुई है। फिल्म भारत में रहने वाले हर एक नागरिक को देश से हमेशा जुड़े रहने और समय पर अपने खून का बलिदान देने के लिये तैयार रहने के लिए बताती है। फिल्म में जिस तरह से हमारे जवानों को बॉर्डर पर लड़ऩे और उसके पार जाकर दुश्मनों को लोहे के चने चबवाकर वापस सुरक्षित आने का सीन दर्शाया गया है, उससे युवा वर्ग काफी प्रभावित हो रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal