नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला खेलेगी। इस शृंखला के दौरान दोनों टीमें तीन एकदिनी और तीन टी-20 मैच खेलेंगी। यह शृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। एकदिनी शृंखला का पहला मैच 22 फरवरी, दूसरा 25 फरवरी और तीसरा 28 फरवरी को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टी-20 शृंखला चार मार्च, सात मार्च और नौ मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड वर्तमान में एकदिनी क्रिकेट की विश्व चैम्पियन है। भारत और इंग्लैंड की टीमें आखिरी बार आईसीसी विश्व टी-20 कप के सेमीफाइनल में एकदूसरे के सामने थीं, जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी।