नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआइ से सवाल किया है कि सस्पेंड किए गए खिलाड़ी लोकेश राहुल व हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया से वापस क्यों नहीं बुलाया गया है जहां टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।
गावस्कर ने कहा कि सस्पेंड किए गए खिलाड़ियों को अन्य क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का कोई हक नहीं है। गावस्कर का ये बयान तब आया है जब मीडिया में ये खबर आई थी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट पांड्या और राहुल को बीसीसीआइ द्वारा सस्पेंड किए जाने के बावजूद टीम के साथ बनाए रखना चाहता है। इन दोनों को बीसीसीआइ ने शुक्रवार को ही जांच खत्म होने तक के लिए सस्पेंड कर दिया था।
इन दोनों खिलाड़ियों को टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में सस्पेंड किया गया है। गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआइ को इन दोनों खिलाड़ियों को वापस बुला लेना चाहिए और यही सही होगा। अगर आप इस तरह का काम करते हैं जो आपकी टीम और खेल को विवादों में लाता है तो आप टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। इसमें पहले जांच होगी और फिर आगे की कार्यवाई होगी और यदि जरूरी हो तो एक्शन भी लिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि टीवी शो के दौरान पांड्या व राहुल ने कुछ ऐसी बातें कही थी जो अभद्र थी। इसके बाद दोनों का जमकर सोशल मीडिया पर मजाक बनाया गया और बीसीसीआइ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों पर कार्रवाई करने की बात कही। फिलहाल जांच पूरी होने तक के लिए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी वजह से ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।