नए साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को एक बार फिर तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को दिल्ली में जहां पेट्रोल 68.29 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 62.26 रुपए लीटर मिल रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती हुई है, जिसके बाद शनिवार को पेट्रोल की कीमत 73.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल के दामों में 20 पैसे की कटौती के बाद यह 65.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
किस शहर में क्या है पेट्रोल के दाम
किस शहर में कितने घटे डीजल के दाम
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल और होगा सस्ता, मोदी सरकार के मंत्री ने समझाया पूरा प्लान
और भी कम होंगे दाम
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है. जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की गिरती डिमांड और ज्यादा उत्पादन के चलते अभी कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. आगे कुछ दिनों तक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है और उम्मीद है कि इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें दो से तीन रुपए और कम हो सकती हैं.