सीजन का सबसे घना कोहरा, सड़क के साथ रेल व हवाई यातायात भी प्रभावित

दिल्ली में ठंड के बाद अब कोहरा नए रिकॉर्ड बना रहा है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि के चलते दो दिन से दिल्ली में कोहरे की समस्या गहराने लगी है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। आलम यह है कि घने कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित है। कोहरे और धुंध के कारण शुक्रवार को भी कई फ्लाइट रद हो गईं और बहुत सी ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 6 फ्लाइट कोहरे के कारण रद्द कर दी गईं और 68 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी। बता दें कि शुक्रवार सुबह ठंड कम रही और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

इससे पहले बृहस्पतिवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा वाला दिन रहा। सुबह के समय दिल्ली के कई क्षेत्रों में तो दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई।

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार की संभावित बारिश के बाद सोमवार से कोहरे की समस्या और गहराने सकती है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पालम में सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर रह गई। कई अन्य क्षेत्रों में भी ऐसा ही असर रहा। कोहरे का असर सुबह करीब 10 बजे तक बना रहा। शीत लहर चलने से लोगों को गलन महसूस हुई।

दूसरी तरफ गुरुवार को अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 56 से 100 फीसद तक बना रहा। स्काईमेट वेदर के अनुसार सोमवार सेकोहरे का प्रकोप काफी अधिक होने की संभावना है।

देरी से चल रहीं ट्रेन, बढ़ने लगी यात्रियों की परेशानी

कोहरे का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें दो से छह घंटे की देरी से चल रही हैं। इनमें पूर्व दिशा की ट्रेनें ज्यादा हैं। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। बृहस्पतिवार को कई ट्रेनें घंटों देरी से राजधानी में पहुंचीं। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और असम अवध एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची। वहीं, महाबोधि एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, मालदा-पुरानी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची।

300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

आइजीआइ एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाने से विमान सेवाएं चरमरा गईं। इससे दो घंटे तक एयरपोर्ट से उड़ानों का प्रस्थान रुका रहा। वहीं, छह उड़ानें रद की गईं, जबकि दिल्ली आ रहीं 10 उड़ानों को डायवर्ट कर आस-पास के शहरों के एयरपोर्ट पर उतारा गया। कुल 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रहीं। उधर, मौसम ठीक होने के बाद डायवर्ट उड़ानों को दोबारा दिल्ली लाया गया। इससे यात्रियों को खासी पेशानी ङोलनी पड़ी।

मालूम हो कि इस मौसम का बृहस्पतिवार दूसरा दिन रहा जब एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक रनवे पर दृश्यता का स्तर 75 से 150 मीटर के बीच रहा। इस कारण जाने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया। हालांकि आने वाली उड़ानों को तकनीक के माध्यम से उतारा गया। बावजूद इसके कोहरे के कारण दिल्ली से उड़ान भरने वाली चार और आने वाली दो उड़ानों को रद करना पड़ा।

5-6 दिसंबर को होगी बारिश

मौसम विभाग के प्रमुख आके जेनामनी ने बताया कि आगामी पांच से सात जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है। यदि बारिश होती है तो सात-आठ जनवरी को एयरपोर्ट क्षेत्र में घना कोहरा पड़ सकता है। इसलिए मौसम को देखते हुए यात्री आगामी यात्र की योजना बनाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com