West UP : फिर 2 छात्रों का अपहरण, 15 लाख फिरौती मांगी

मेरठ : पश्चिमी यूपी में अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां बागपत में जिम गया एक छात्र घर नहीं लौटा, तो वहीं मेरठ में घर के बाहर से एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया। दोनों जिलों की पुलिस छात्रों की तलाश में जुटी हुई है। बागपत में परिजन छात्र को तलाश रहे थे, इस बीच घर पर 15 लाख रुपये की फिरौती की पर्ची पड़ी मिली। सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में कांबिंग की। कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिवार के घर पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।
छपरौली थाना क्षेत्र में ककड़ीपुर गांव निवासी किसान रामधन पंवार का बेटा प्रभात पंवार (18) बुधवार को घर से जिम जाने के लिए निकला। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन इधर-उधर तलाशते रहे। परिजन प्रभात की तलाश कर रहे थे, इसी बीच उनके घर पर 15 लाख रुपये की फिरौती की पर्ची पड़ी मिल गई। परिजनों के होश उड़ गए। किसान ने पुलिस को जानकारी दी। सीओ बड़ौत रामानंद कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में पड़ताल की। प्रभात के साथियों से जानकारी ली गई और जंगल में कांबिंग की गई, लेकिन छात्र का सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने गांव से कई संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार के घर पर मामले की जानकारी लेने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि छानबीन कराई जा रही है। कई संदिग्ध हिरासत में है। छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com