New Year : दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी एसी बसें, जानें शेड्यूल!

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को नए साल से और बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा मुहैया हो सकेगी। आनंद विहार बस अड्डा से यात्री दिल्ली से बिहार के लिए एसी बस सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह पहला मौका है जब बिहार राज्य सरकार की ओर से दिल्ली से बस सेवा शुरू हो रही है। दिल्ली से चलकर यह बस सेवा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और पटना जाएगी।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कुल चार वॉल्वो बस के साथ यह सेवा शुरू हो रही है। भविष्य में यह संख्या बढ़ाकर 30 बस करने की योजना है। आनंद विहार बसअड्डे से रोजाना दो बस दिल्ली से बिहार के लिए जाएगी, वहीं बिहार से दिल्ली के लिए आएंगी। यात्रियों से प्रति किलोमीटर करीब 2 रुपये के हिसाब से किराया लिया जाएगा। दिल्ली से रोजाना सुबह 7 बजे और दोपहर 11 बजे यह बस चलेगी। इसी तरह बिहार से दिल्ली के लिए सुबह 7 बजे और 11 बजे बस चलेगी। सफर 15 से 16 घंटे में पूरा होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com