अमेरिकी हिरासत में हुई दूसरे शरणार्थी बच्चे की मौत

 अमेरिका के सीमावर्ती प्रांत न्यू मेक्सिको में क्रिसमस के दिन आव्रजन हिरासत में ग्वाटेमाला के आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अमेरिकी हिरासत में इस महीने किसी शरणार्थी बच्चे की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले ग्वाटेमाला की ही सात वर्षीय बच्ची जैकलिन की मौत हो गई थी।

मुख्य चुनावी वादों में था

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए बजट मांगने से देश का कामकाज आंशिक रूप से ठप है। देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले शरणार्थियों को रोकने के लिए दीवार बनाना ट्रंप के मुख्य चुनावी वादों में था।

ठंड से पीड़ित था बच्चा 

सूत्रों की माने तो आव्रजन अधिकारियों की माने तो, मृतक बच्चे का नाम फिलिप गोमेज एलोंजो था। बुखार और ठंड से पीड़ित फिलिप को सोमवार को उसके पिता के साथ हिरासत केंद्र से अस्पताल लाया गया था। दवाएं देने और जरूरी चेकअप के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन शाम को चक्कर आने और उल्टी की शिकायत पर उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया जानकारी के लिए बता दे किसी शरणार्थी बच्चे की मौत की यह दूसरी घटना है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com