भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले प्रतिष्ठित बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक नया कप्तान शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘मेक ए विश फाउंडेशन’ के साथ मिलकर साल साल के आर्ची शिलर के ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान बनने के सपने को साकार करने का काम किया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने यार्रा पार्क में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आर्ची को टीम का सह-कप्तान बनाने का औपचारिक एलान किया। आर्ची पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिल चुके हैं और टीम का ड्रेसिंग रूम भी देख चुके हैं।
आर्ची भारत के तीसरे टेस्ट मैच के लिए उतरने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। दरअसल, आर्ची को इस खबर की जानकारी ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर में खुद फोन कर दी थी। आर्ची ने ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट सेशन में बताया और नाथन लियोन के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी की।
बता दें कि आर्ची जब तीन महीने के थे तभी से उन्हें दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी है। ऑस्ट्रेलिया के मेक ए विश फाउंडेशन को जब पता चला कि आर्ची अपने तीसरे ओपन हार्ट ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने उनके सपने को पूरा करने का फैसला किया। आर्ची के माता-पिता इससे काफी खुश हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने कंगारुओं के 31 रन से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 146 से करारी शिक्सत दी थी।