सतना (म.प्र.) : सुबह बच्चों को लेकर स्कूल वैन की बस से भिड़ंत हो गयी जिसमें 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। सतना जिले के बिरसिंहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह एक स्कूल बैन और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में छह स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल होगए। रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने तत्ताल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पगावर के बच्चे गुरुवार को सुबह स्कूल बैन से बिरसिंहपुर स्थित लकी स्कूल में पढऩे के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली बस ने बिरसिंहपुर के पास स्कूली बैन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बैन चालक और छह स्कूली बच्चों की मौत हो गई। वहीं, करीब 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें सतना के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।