Shahid Afridi Statement On Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय की जान चली गई. इसमें ज्यादा टूरिस्ट थे, जो कश्मीर घूमने आए थे. इस शर्मनाक हरकत के बाद पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी निंदा हो रही है. लेकिन, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर भारतीय का खून खौल जाएगा.
क्या बोले Shahid Afridi?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि भारत को सीधे पाकिस्तान का नाम नहीं लेना चाहिए और सबूतों के साथ आना चाहिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अफरीदी कहते दिख रहे हैं कि, ‘एक एथलीट के तौर पर और एक पाकिस्तानी होने के तौर पर मैं कहना चाहूंगा कि इस मामले पर सियासत नहीं होनी चाहिए. पड़ोसी मुल्कों को एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिए. ये जो एपिसोड हुआ है उसपर आपने सीधे पाकिस्तान का नाम ले लिया. कम से कम आप सबूतों के साथ आएं, दुनिया को बताएं. मैं समझता हूं कि हमारा किसी का भी मजहब दहशतगर्दी को सपोर्ट नहीं करता. बेगुनाहों के साथ जो हुआ, वो बहुत अफसोस की बात है.’
भारत सरकार ने उठाए कदम
सिंधू जल संधी को भारत ने स्थगित कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल संधि हुई थी, जो 12 जनवरी 1961 में लागू हुई थी. इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़कर जाने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी एंबेसी में पाकिस्तानी ऑफिशियल्स की संख्या घटा दी गई है. इस मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ मिलकर जांच की पेशकश की है. हालांकि, भारत की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.