फतेहपुर। (ब्यूरो) साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत चौकी चौराहा पर शनिवार की शाम पाकिस्तान मुर्दाबाद – आतंकवाद मुर्दाबाद नारों के साथ आक्रोश यात्रा निकाली गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए, देश के सर्वोच्च पद पर आसीन, राष्ट्रपति के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा को सौंपा।
बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया, संरक्षक पीयूष त्रिपाठी एवं मंजू सुराना तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के नेतृत्व तथा खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या के संयोजन में- बीते दिन जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शनिवार की शाम चौकी चौराहे पर आतंकवाद एवं आतंकवादियों के विरुद्ध आक्रोश यात्रा निकाली गई।
इस आक्रोश यात्रा में संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं आम जनमानस ने उपस्थिति दर्ज कराकर पाकिस्तान एवं आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोश जाहिर किया, साथ ही कैंडल मार्च निकालकर एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान संगठन की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के नाम 9 सूत्रीय ज्ञापन, उपजिलाधिकारी खागा द्वारा सौंपा गया जिसमें बॉर्डर के नियमों को और सख्त बनाया जाए, देश से घुसपैठियों एवं आतंकवादियों का समूल नाश किया जाए, तीनों सेनाओं में युवाओं की नई भर्ती की जाए, दहशतगर्दों एवं उनका साथ देने वालों को मिट्टी में मिलाया जाए, सरहदों को और मजबूत किया जाए, दिवंगतों के परिजनों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के साथ ही उचित मुआवजा दिया जाए, जैसी कई अहम मांग की गई है।
ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा द्वारा दिया गया, जिसको नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी ने रिसीव किया और ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान सुल्तानपुर घोष प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के साथ उप निरीक्षक दिलीप सिंह, उप निरीक्षक गोविंद यादव के साथ अन्य कई पुलिस कर्मी सुरक्षा में मुस्तैद रहे हैं।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया पटेल, लखनऊ मंडल युवा अध्यक्ष मुहाफ़िज़ आब्दी, खागा तहसील कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर आर्यन यादव (छोटू चाय वाला) सहित दर्जनों की तादाद में स्थानीय लोग उपस्थित रहे हैं।
