बिहार के वैशाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में 40 साल का अधेड़ गिरफ्तार

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक 40 वर्षीय अधेड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने एक मक्के के खेत में नाबालिग को ले जाकर दुष्कर्म किया था।

महुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दुर्गा शक्ति ने शनिवार को बताया कि छह साल की बच्ची के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले भी बलिगांव थाना क्षेत्र के एक मामले में वह जेल जा चुका है। उस पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था।

गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि उसने गुरुवार, 25 अप्रैल को छह वर्षीय बच्ची के साथ मक्के के खेत में दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

परिवार के अनुसार, बच्ची गुरुवार रात अपने घर से 10 रुपए लेकर पास की दुकान पर बिस्कुट खरीदने गई थी। वह अपने और अपने भाई के लिए बिस्कुट लेने जा रही थी। लेकिन, वह दुकान तक नहीं पहुंची। कथित तौर पर, आरोपी उसका मुंह दबाकर उसे जबरन पास के मक्के के खेत में ले गया। वहां उसने बच्ची का मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया।

बच्ची देर रात भी जब नहीं लौटी तब खोज शुरू की गई। उसके रोने की आवाज सुनकर उसके पिता और चाचा खेत पर पहुंचे। तब बच्ची ने सारी घटना बताई। उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, उसका मुंह और गला दबाया, और उसे आवाज निकालने से रोका।

घटना के बाद बच्ची को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com