और सुदृढ़ होगी यूपी के इन दो जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार सीतापुर में 200 शैया युक्त नए जिला अस्पताल परिसर के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रही है। उल्लेखनीय है कि नए जिला अस्पताल का मुख्य भवन भूतल समेत 4 मंजिला होगा तथा परिसर में विभिन्न प्रकार की आवासीय तथा अनावासीय सुविधाओं का निर्माण व विकास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, गाजियाबाद में 200 शैया युक्त एमएमजी जिला अस्पताल भवन के नवनिर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसे भविष्य की जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।

नियोजन विभाग ने तैयार किया परियोजनाओं को पूरा करने खाका

सीएम योगी के विजन अनुसार इन दोनों ही परियोजनाओं को पूरा करने खाका नियोजन विभाग ने तैयार कर लिया है। योजना के अनुसार, दोनों ही परियोजनाओं को 18 महीने की समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सीतापुर में नए जिला अस्पताल परिसर के निर्माण के लिए 81 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) तथा गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल नवनिर्माण में 80 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की धनराशि व्यय की जाएगी। इन दोनों ही कार्यों को ईपीसी मोड पर पूरा करने का लक्ष्य है। परियोजना पूरी होने पर सीतापुर व गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिलने का मार्ग सुनिश्चित होगा।

नर्सिंग हॉस्टल समेत विभिन्न आवासीय-अनावासीय सुविधाओं का होगा निर्माण

नियोजन विभाग द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार, सीतापुर में जिला अस्पताल परिसर के मुख्य भवन को भूतल समेत 4 मंजिला बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मेडिकल ऑफिसर के लिए 10-10 आवास के 2 ब्लॉक, 40 शैया युक्त नर्सेस हॉस्टल, विभिन्न प्रकार के आवासीय प्रखंड, पीआरएस ब्लॉक, सीएमएस के आवास, पंप हाउस, सब स्टेशन समेत एंबुलेंस के लिए गैराज का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त परिसर में गेट व बाउंड्री वॉल, अंदरूनी सड़कों का निर्माण, आरसीसी ड्रेनेज सिस्टम, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, एसटीपी व ईटीपी, पेवमेंट निर्माण तथा हरित क्षेत्र के विकास जैसे कार्यों को पूरा किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, उत्तम प्रकाश व वातानुकूलन व्यवस्था, आधुनिक वाईफाई व नेटवर्क सिस्टम तथा सौर ऊर्जा चालित प्रणाली से युक्त करने की तैयारी है। मास्टर प्लान के अनुसार, नए जिला अस्पताल परिसर का विकास कुल मिलाकर 24,074.40 स्क्वेयर मीटर के बिल्ड अप एरिया में किए जाने की योजना है।

भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण कार्यों को किया जाएगा पूरा

गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल का नवनिर्माण भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा। यहां विभिन्न प्रकार की आवासीय तथा अनावासीय सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा। परिसर में आगंतुक कक्ष, कॉन्फ्रेंस रूम, सभागार कक्ष, सामान्य कक्ष कार्यालय, प्रयोगशाला, टेलीफोन एक्सचेंज, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल, रसोई व दुकान सहित कैन्टीन जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, निरीक्षक अधिकारियों के रेस्ट रूम, अभिलेख व स्टेशनरी आदि के लिए भंडारण स्थान, पार्किंग, विभिन्न प्रकार के आवासीय-अनावासीय प्रखंड, प्रशासनिक भवन, क्रीड़ा स्थल, मॉर्चरी, पुलिस स्टेशन, एसटीपी, ईटीपी तथा वॉच टावर जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए नवनिर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना, फायर फाइटिंग मैकेनिज्म तथा ग्रीनरी बेल्ट के विकास समेत विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए नियोजन विभाग की देखरेख में एक विशिष्ट टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आर्किटेक्चरल डिजाइन व 3डी मैपिंग जैसी प्रक्रियाओं को पूरा कर नवनिर्माण कार्यों के डीटेल्ड एक्शन प्लान तैयार करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com