पिछले कुछ सालों में देश के कई बड़े-बड़े बैंकों को विभिन्न वजहों से कई तरह के छोटे-बड़े घाटे हुए है. इन बैंक्स में आईडीबीआई बैंक भी शामिल है जिसे पिछले कुछ महीनों में बहुत ज्यादा घाटा हुआ है. बैंक द्वारा हाल ही में जारी किये गए एक बयान के मुताबिक बैंक को दूसरी तिमाही में 3,602 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
आईडीबीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयों ने हाल ही में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज को एक अधिसूचना जारी कर के इन आकड़ों की जानकारी दी है. बैंक के मुताबिक इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़ कर 3,602.49 करोड़ रुपये हो गया है. आईडीबीआई बैंक ने इसके साथ ही यह भी बताया की बैंक के फसे कर्ज में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है और इस वजह से भी बैंक को लगातार नुकसान होता जा रहा है.
उल्लेखनीय है की आईडीबीआई बैंक को पिछली आठ तिमाही से लगातार नुकसान होता ही जा रहा है. पिछले वर्ष इसी तिमाही में उसे 197.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस वर्ष भी समीक्षाधीन अवधि में बैंक की आय घट कर के 6,162.14 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आकड़ां 8,302.42 करोड़ रुपये था.