ये है पूरी घटना
मलेशियाई अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एयरएशिया की फ्लाइट एके128 चीन के शेन्जेन जाने के लिए मलेशिया से रवाना हुआ था. उड़ान के थोड़ी ही देर बाद विमान के इंजन में आग लग गई. इस वजह से उसे कुआलालंपुर में इमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई.
सेलंगोर अग्निशमन विभाग ने मामले में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि बुधवार रात 9.59 बजे शेन्जेनम जाने के लिए विमान में उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही समय बाद न्यूमेटिक डक्टिंग फट गया, जिस वजह से दाहिने इंजन में आग लग गई.
171 यात्री और चालक दल थे सवार
विभाग ने बताया कि विमान में इन बिल्ट सिस्टम ने ही आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया था. विमान में 171 यात्रियों के साथ-साथ चालक दल यानी क्रू टीम भी सवार था. अभी सब सुरक्षित हैं. कुआलालंपुर में लैंडिंग के बाद विमान से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला. इसके बाद अग्निशन विभाग और इंजीनियर्स ने विमान की जांच की, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि अब बाद में इसमें आग न लग जाए.