‘हमने भारत की पोल खोल दी’ बोलने के बाद नरम पड़ गए डोनाल्ड ट्रंप के तेवर, अब कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत टैरिफ कम करेगा. ट्रंप के तेवर अब नरम पड़ गए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक्सट्रा टैरिफ (Tariff) को लेकर सख्त हैं. वे दुनिया के अन्य देशों में हो रहे व्यापारिक घाटे को कम करने के लिए टैरिफ लगा रहे हैं. इन देशों की सूची में भारत का भी नाम है. ट्रंप ने भारत पर दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. हालिया बयान में डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ गए हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर दिया बयान

ट्रंप बुधवार को एक इंटरव्यू में गए. इस दौरान, उन्होने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत जल्द ही अमेरिकी उत्पादों पर अपने टैरिफ को कम कर सकता है. भारत हमसे जितना टैरिफ चार्ज करेगा, हम भी भारत पर उतना टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने कहा था कि जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाता है हम भी दो अप्रैल से उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे. ध्यान देने वाली बात है कि ट्रंप का बयान उस दावे के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत टैरिफ कम करने के बारे में सहमत हो गया है.

ट्रंप ने कहा था कि भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है. बहुत ज्यादा. भारत में आप कुछ नहीं बेच सकते हैं. हालांकि, अब वे इसमें कमी करने के लिए सहमत हो गया है. क्योंकि हमने उनकी पोल खोल दी है. ट्रंप पिछली बार भारत को लेकर ज्यादा ही बोल गए थे पर अब उनके सुरों ने यूटर्न ले लिया है और अब भारत से उम्मीद जताने लगे हैं.

मोदी से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने भारत को कहा था ‘टैरिफ किंग’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने भारत को टैरिफ किंग बताया था. ट्रंप ने इस दौरान, भारत में सामान बेचने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की है.

अमेरिका को 100 बिलियन डॉलर का नुकसान

बुधवार को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने भारत के साथ 1000 बिलियन डॉलर के व्यापारिक नुकसान की बात की. उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ लंबे वक्त से जारी व्यापारिक असंतुलन को ठीक करने के लिए बातचीत कर रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com