बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिनके लुक्स पर फैंस फिदा हो जाते हैं. आमिर का करियर तो शानदार रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. एक्टर ने दो बार शादी की थी, लेकिन दोनों ही बार उनका तलाक हो गया. इन दिनों एक्टर अब अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर एक्टर ने मीडिया के सामने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस करवाया था. वहीं, अब पहली बार एक्टर गौरी के साथ नजर आए है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
गाड़ी के बाहर गर्लफ्रेंड का किया इंतजार
सोशल मीडिया पर आमिर खान का जो वीडियो (Aamir Khan Viral Video) सामने आया है, उसमें एक्टर एक गाड़ी के बाह खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो गर्लफ्रेंड गौरी (Gauri Spratt) का इंजतार करते दिखें. सबसे पहले तो वो मीडिया को देखकर स्माइल करते हैं. इतने में वहां उनकी गर्लफ्रेंड आ जाती है. एक्टर उन्हें देखते ही कार में बैठाते हैं. एक्टर ने ऐसा करके अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इस दौरान दोनों ही बेहद केजुअल लुक में नजर आए. लेकिन गौरी मीडिया से अपना चेहरा छिपाती दिखीं. उन्होंने अपने बालों से फेस को कवर कर लिया था.
6 साल के बच्चे की मां हैं गौरी
गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के बारे में बताएं तो एक एंग्लो-इंडियन हैं. उनके पिता तमिल-ब्रिटिश हैं और उनकी मां पंजाबी-आयरिश हैं. गौरी एक बिजनेस वुमन हैं और हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं. वहीं, वो पिछले काफी समय से आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं और आमिर उन्हें 25 सालों से जानते हैं. हालांकि पिछले 1 साल से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं गौरी की शादी हुई है या नहीं, या फिर तलाक हो चुका है, इसे बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, हालांकि उनका 6 साल का बेटा है. वहीं, आमिर ने इससे पहले रीना दत्ता और किरण राव से शादी की और दोनों बार उनका तलाक हो गया. एक्टर के तीन बच्चे हैं, इरा, जुनैद और आजाद.