उन्होंने वूमन सेंट्रिक विचारों और फिल्मों के लिए भी काफी लाइमलाइट बटोरी है. ये हसीना अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. यही वजह है कि वो विवादों में फंस जाती हैं. शादीशुदा मुस्लिम एक्टर से शादी को लेकर भी ये हसीना खूब लाइमलाइट में रही थी. तो चलिए जानते हैं, इस एक्ट्रेस के बारे में.
कौन है ये एक्ट्रेस?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) के बारे में. जो 18 मार्च को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज हम उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से और विवादों के बारे में बताएंगे. एक्ट्रेस ने एक बार करवा चौथ को लेकर विवादित बयान दे दिया था. जब उनसे पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने के बारे में पूछा गया था.
तो उन्होंने कहा था- ‘क्या मैं पागल हूं, जो ऐसा करूंगी? क्या ये भयानक नहीं है कि पढ़ी-लिखी आधुनिक महिलाएं भी करवा चौथ करती हैं. क्या एक विधवा के लिए यह एक भयानक स्थिति नहीं है. हैरानी की बात है कि शिक्षित महिलाएं भी ऐसा कर रही हैं.’ एक्ट्रेस के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
शादीशुदा एक्टर से हुआ था प्यार
इसके अलावा रत्ना पाठक को शादीशुदा एक्टर से प्यार हो गया था. जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. बता दें कि जब हसीना थियेटर में काम करती थी तो उनकी मुलाकात एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) से हुई थी. फिर दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदली. तब उनके अफेयर के किस्से गॉसिप के गलियारों में आग की तरह फैल गए थे.
जब वह नसीरुद्दीन शाह से मिली थीं, तब वह शादीशुद थे. हालांकि बाद में उन्होंने तलाक ले लिया, इसके बाद वह 7 साल तक लिवइन में रहे. साल 1982 में दोनों ने शादी कर ली. रत्ना पाठक से पहले नसीरुद्दीन शाह ने Manara Sikri से शादी की थी. जिससे उनकी एक बेटी है.