दिल्ली के करावल नगर में चाकू गोदकर युवक की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी करावल नगर इलाके में एक 18 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना सोमवार रात शिव विहार की गली नंबर 8 में हुई। पुलिस के अनुसार, उन्हें रात करीब 11 बजे हत्या की सूचना मिली थी।

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी करावल नगर इलाके में एक 18 वर्षीय लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना सोमवार रात शिव विहार की गली नंबर 8 में हुई। पुलिस के अनुसार, उन्हें रात करीब 11 बजे हत्या की सूचना मिली थी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात करीब 11:01 बजे करावल नगर पुलिस स्टेशन को एक व्यक्ति को चाकू घोंपने की सूचना मिली। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जो शिव विहार की गली नंबर 8 के पास था। वहां पुलिस ने पाया कि लगभग 18 साल का एक युवक चाकू लगने से घायल था। घायल को पीसीआर वैन द्वारा जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम और एफएसएल टीमों को बुलाया गया है। आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

इससे पहले दिल्ली के अंबेडकर नगर मदनगीर इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल मुकुल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

मृतक की बहन कुसुम ने आईएएनएस को बताया था कि घटना वाले दिन मेरा भाई घर से बाहर निकला, उस समय मेरे चाचा का लड़का चिल्ला कर बाहर बुलाने लगा। जब हम बाहर आए तो देखा कि भाई खून से लथपथ पड़ा था। आस-पास के लड़कों ने बताया कि इसको ध्रुव नाम के लड़के ने चाकू मारा है। हमने भाई को बचाने के लिए बत्रा हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसे ट्रामा के लिए ट्रांसफर कर दिया गया और जब हम वहां पर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि भाई को 28 बार चाकू मारा गया। एक ही घाव पर कई बार हमला किया गया है। मेरे भाई की उम्र 20 साल थी। आज उसका जन्मदिन था और वो 21 का हो जाता।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com