रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने दिल्ली आवास पर भेंट करके आशीर्वाद लिया

लखनऊ: आनंद द्विवेदी ने पुनः लखनऊ महानगर अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत सोमवार अपराह्न केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली आवास पर भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, रक्षामंत्री ओएसडी के.पी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राजनाथ सिंह ने आनंद द्विवेदी को नवीन कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी और लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा की। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अन्य आवश्यकताओं के बारे में पूछा। आनंद द्विवेदी ने होली मिलन व अन्य प्रस्तावित कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए आग्रह किया ।

भेंट के दौरान महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, राकेश सिंह, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अभिषेक खरे, योगेंद्र पटेल, मानवेंद्र सिंह, विनायक पांडे, राजन वर्मा, अभिषेक गुप्ता , प्रवीण शर्मा, विकास शर्मा , शिशिर और अरविंद उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com