खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन था इस बॉलीवुड सिंगर पर फिदा, कंप्यूटर में मिले थे ये सबूत

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद ठिकाने पर जब छापा मारा गया था. तो वहां से उसके कंप्यूटर से कुछ हैरान कर देने वाली चीजें मिली थी. जिसे देख ये सच सामने आया था कि ओसामा एक बॉलीवुड सिंगर के बहुत बड़े वाले फैन थे.

लादेन के कंप्यूटर में मिले थे ये सबूत

वहीं लादेन को मारने के बाद उसके एबटाबाद ठिकाने पर छापा मारा था. वहां से उसके कंप्यूटर जब्त किए गए, जिनमें बॉलीवुड के कई हिट गाने मिले. खास बात ये थी कि ये गाने उदित नारायण, कुमार सानू और अलका याग्निक के थे. खबरों के मुताबिक खूंखार लादेन अलका याग्निक के दीवाने थे. वो उनके गाए गाने बड़े ही चाव से सुनते थे. वहीं इस बारे में जब अलका याग्निक को पता लगा, तो उन्होंने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था.

अलका याग्निक ने दिया था ये जवाब

जब एक रियलिटी शो के दौरान अलका याग्निक को बताया गया कि लादेन उनका बहुत बड़ा फैन था. उसके कंप्यूटर से उनके गानों का काफी कलेक्शन मिला था. जिसमें ‘अजनबी मुझको इतना बता’ (प्यार तो होना ही था), ‘दिल तेरा आशिक’ (सलमान खान-माधुरी दीक्षित) और उदित नारायण का ‘तू चांद है पूनम का’ (जाने तमन्ना) शामिल थे. इस बात को सुनते ही अलका ने कहा, ‘इसमें मेरी क्या गलती? ‘ओसामा बिन लादेन चाहे जैसा भी था, उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार भी होगा. अगर उसे मेरे गाने पसंद थे, तो अच्छी बात है’. उनके इस जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था.

अलका के गाने

बता दें कि अलका याग्निक आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे मशहूर गायिकाओं में से एक हैं. उन्होंने  ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’,‘बाजीगर’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों में अपनी मधुर आवाज दी है. उनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com