लखनऊ। प्रदेश में रविवार को नवनियुक्त भाजपा जिला एवं महानगर अध्यक्षों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवनियुक्त ऊर्जावान अध्यक्षों के कुशल नेतृत्व में हम लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। सभी नवनियुक्त अध्यक्षगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी नवनियुक्त अध्यक्षगण अपनी कुशल संगठनात्मक दक्षता, पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा एवं कर्मठता से संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे एवं उसका विस्तार करेंगे।