दोनों बीवियों से दूर रह रहे धर्मेंद्र की हुई ऐसी हालत, बढ़ी दाढ़ी के साथ तस्वीर शेयर कर कहा- ‘कब मिलेगा छुटकारा’

बॉलीवुड के गरम धरम धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. धर्मेंद्र के पोस्ट को देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह की बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल के हैं और इस उम्र में भी वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन अपनी तस्वीरें वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अब हाल ही में वह अपने एक नए पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गए है. इस पोस्ट में धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

धर्मेंद्र अकेले काट रहे फार्महाउस पर जिंदगी

बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई की चकाचौंध और दौड़ती भागती जिंदगी से दूर अपनी जिंदगी फार्महाउस के सुकून में बिता रहे हैं. कहने को धर्मेंद के दो भरे-पूरे परिवार हैं.बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवारों और मां के साथ जुहू स्थित बंगले में रहते हैं.तो वहीं, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी जुहू में ही उनके बंगले से कुछ मीटर की दूरी पर ही दूसरे बंगले में रहती हैं. ऐसे में धर्मेंद इस उम्र में अकेले ही फार्महाउस पर अपनी जिंदगी काट रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

चिंता में खोए नजर आए धर्मेंद्र

इस पोस्ट में वह भूरे रंग की स्वेटशर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने मखमली दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. हालांकि इस फोटो में धर्मेंद्र काफी परेशान और किसी चिंता में खोए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी बेतरतीब दाढ़ी यह भी दिखाती है कि वह खुद का ख्याल नहीं रख रहे हैं. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं…कब मिलेगा छुटकारा…इन गलतफहमियों से.’

धर्मेंद्र के पोस्ट से मची खलबली

धर्मेंद्र के इस कैप्शन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उनके इस क्रिप्टिक नोट को देख फैंस  कमेंट कर अलग-अलग तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आपको दुखी नहीं देख सकता सर जी, उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और हम आपको मुस्कुराते हुए देखेंगे एक यूजर ने लिखा- ‘जीवन की विडंबना सर, अच्छे दिलवालों को अक्सर गलत समझा जाता है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘दूरियां फासलों से नहीं चुप रहने से बढ़ती हैं.’ एक्टर की इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है.  हालांकि धर्मेंद्र ने ये प्सोट किसके लिए किया है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com