काफी पढ़े-लिखे हैं कुमार विश्वास के बेटी-दामाद, एक ही कॉलेज से अग्रता-पवित्र खंडेलवाल ने हासिल की है डिग्री

कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा-पवित्र खंडेलवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कपल कितने पढ़े-लिखे हैं .

: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गई हैं. अग्रता ने 2 मार्च को पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की. दोनों की शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चले. वहीं बीते दिनों न्यूली वेड कपल का  दिल्ली के अशोका होटल में रिसेप्शन आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुईं.

कितने पढ़े-लिखे हैं अग्रता और पवित्र?

अग्रता और पवित्र खंडेलवाल दोनों रिसेप्शन में काफी क्लासी लुक में नजर आए. कपल के ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें इस वक्त हर तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच आइए जानते हैं कि आखिर कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और दौमाद पवित्र खंडेलवाल कितने पढ़े-लिखे हैं.

कुमार विश्वास की बेटी पढ़ाई में रहीं अव्वल

सबसे पहले बात करते हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के एजुकेशन की. तो बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है. उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से हासिल की है. इसके बाद इंग्लैंड के University of Warwick – Warwick Business School से अग्रता शर्मा ने बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही अग्रता शर्मा के पास नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी है. अग्रता न सिर्फ पढ़ाई में अव्वल रही हैं, बल्कि वह ‘डिजिटल खिड़की’ नामक कंपनी की डायरेक्टर भी हैं.

पवित्र ने भी की है सेम कॉलेज से पढ़ाई

बात करे कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल की एजुकेशन की तो उन्होंने भी इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली है, जहां से उनकी पत्नी अग्रता शर्मा ने डिग्री ली है. खबरों के अनुसार, पवित्र खंडेलवाल डेयरी प्रोडक्टस बेचने वाली कंपनी alt foods के सीएफओ और को फाउंडर हैं.उनकी कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम कर रही हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com