प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म ‘फैशन’ फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है. जानें कब और कहां देख सकते हैं यह आइकॉनिक फिल्म.
बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘फैशन’ (Fashion) एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होगी. प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे स्टारर यह फिल्म फैशन इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को उजागर करने के लिए जानी जाती है.
‘फैशन’ 2008 में रिलीज़ हुई थी और यह उस समय की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. यह फिल्म न केवल दर्शकों को पसंद आई थी, बल्कि इस फिल्म ने प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत को नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया था. अब, इस फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने का मकसद नई पीढ़ी को इस आइकॉनिक फिल्म से जोड़ना है.
क्या थी ‘फैशन’ की कहानी?
फिल्म की कहानी मॉडलिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री की हकीकत को बखूबी दिखाती है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मेघना माथुर नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो एक छोटे शहर से आकर फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाती है. लेकिन यह दुनिया जितनी चमकदार दिखती है, उतनी ही कड़वी भी होती है. कंगना रनौत ने सुपरमॉडल शोनीया का किरदार निभाया था, जो इंडस्ट्री की चकाचौंध में अपनी पहचान खो देती है.
‘फैशन’ को मिला था नेशनल अवॉर्ड
- ‘फैशन’ के दोबारा रिलीज़ होने की खबर से फैंस बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे देखने के लिए बेसब्र नजर आ रहे हैं.
- फिल्म के लिए क्यों खास था नेशनल अवॉर्ड?
- प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
- इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- मधुर भंडारकर की यह फिल्म अपने शानदार डायरेक्शन और दमदार स्क्रिप्ट के लिए जानी जाती है.
कहां देख सकते हैं ‘फैशन’ ?
‘फैशन’ 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होगी. इसके अलावा यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.