मणिपुर के तीन जिलों में लोगों ने स्वेच्छा से हथियार जमा कराए

इंफाल। मणिपुर के तीन जिलों बिष्णुपुर, इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट के लोगों ने स्वेच्छा से हथियार और गोला-बारूद पुलिस को सौंप दिए। यह जानकारी पुलिस ने आज दी।पुलिस के अनुसार, बिष्णुपुर जिले में सीडीओ यूनिट, कुंबी थाना और पीजीसीआई थाना में लोगों ने एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, .303 राइफल, एलएमजी मैगजीन, स्मोक शेल, एसबीबीएल गन, डेटोनेटर और हैंड ग्रेनेड सौंपे। इंफाल ईस्ट जिले के सीडीओ यूनिट, अंड्रो थाना, पोरम्पट थाना और इरिलबुंग थाना में 9 एमएम पिस्टल, एम16 राइफल के लाइव राउंड, एक अज्ञात बम, .38 एमएम और 12 बोर कारतूस, स्टन ग्रेनेड, बीपी जैकेट, हेलमेट, चार्जर क्लिप और अन्य विस्फोटक सामग्री जमा कराई गई।इसके अलावा इंफाल वेस्ट जिले के मयंग इंफाल थाना में एसबीबीएल, .36 एचई हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक शेल, एके-47 कारतूस, .32 पिस्टल (यूएसए), बॉफेंग हैंड हेल्ड सेट, हेलमेट, बुलेटप्रूफ प्लेट, हाई ट्रैजेक्टरी मॉर्टार और सैन्य वर्दी पुलिस को सौंपी गई। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की जनता से हथियार जमा कराने की अपील बड़ा असर हुआ है। लोग हथियार जमाकर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com