परीक्षा देने जा रहीं छात्राओं की बोलेरो पलटी, 3 की मौत; 11 घायल

यूपी के महराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह पहिया फटने से बोलेरो कई बार लुढ़कते हुए पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देने सेंटर पर जा रही थीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस घटना से चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास होकर अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिए।

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग, करमहा गांव की छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा देने बोलेरो से महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कॉलेज धानी बाजार केंद्र पर सुबह की पाली में आ रही थी। सिंदरजीतपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे बोलेरो का पहिया फट गया।
इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर कई बार लुढ़कते हुए दूर जाकर पलट गई। इस घटना में चांदनी पटेल, गायत्री गौड़, प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य छात्राएं घायल हो गई। धानी सीएचसी से घायल छात्राओं में छह की हालत गंभीर देख उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्‍या बोली पुलिस

धानी के चौकी प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। चालक की हालत भी गंभीर है। बोलेरो में चालक के अलावा 14 छात्राएं सवार थीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com