नीतीश ‘ओल्ड मॉडल’ हो चुके, बिहार को अब ‘न्यू मॉडल’ चाहिए : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि बिहार अब विकास चाहता है। बिहार के लोग बिहार को विकसित देखना चाहते हैं। बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ओल्ड मॉडल हो चुके हैं और बिहार को अब न्यू मॉडल चाहिए।

दरअसल, सोमवार को बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश होना है, इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल बिहार में एनडीए की सरकार है, इसके बाद डबल इंजन की सरकार भी रही, लेकिन आज भी बिहार प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय, निवेश में सबसे पीछे है।

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का यह आखिरी बजट होगा। उससे पहले बजट में कल आप महिलाओं के लिए कुछ अच्छा ऐलान कर दीजिए। भले ही मेरी योजना को कॉपी कर लीजिए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दीजिए। बजट में प्रति महीना 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दीजिए, क्योंकि स्मार्ट मीटर से बिहार के लोग परेशान हैं। बिहार की महिलाएं महंगाई से परेशान हैं, गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराइए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जातीय गणना के दौरान 94 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिनकी आय 6,000 रुपये से कम है। उन्हें दो लाख रुपये देकर आर्थिक न्याय देने की बात कही गई थी। इस बजट में उसका प्रावधान कर दिया जाए। उन्होंने जातीय गणना में आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि यह मामला तो सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सरकार अगर चाहे तो आरक्षण को लेकर एक अलग से प्रस्ताव ला सकती है। हम लोग समर्थन देकर पास करा देंगे।

भाजपा को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं देंगी। राजद नेता ने कहा कि हम लोग जुमलेबाजी करने वाले लोग नहीं हैं, जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। आगे भी बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और लोगों से मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, जितनी बार बिहार आना है आप आइए। कोई दिक्कत नहीं है। 365 दिन मखाना खाइए, इससे भी दिक्कत नहीं है। आप सत्तू घोलकर पीजिए। अगर नहीं आता है तो मेरे पिता लालू यादव आपको सिखा देंगे। मैं 75 साल का नहीं हूं, जुमलेबाजी नहीं करूंगा। मेरी उम्र 36 साल है। जो कहूंगा, करके दिखाऊंगा।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्हें लंबी राजनीति करनी है, इस कारण वे झूठ नहीं बोलेंगे। उनकी उम्र कच्ची है लेकिन वचन पक्की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com