सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाला है जबरदस्त मोड़. आज के एपिसोड में आप देखंगे तेजस्विनी का नया रूप.
टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में इस दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. जहां इस शो में एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं फैंस को भी इसके हर दिन के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. आपने बीते एपिसोड में देखा था कि लक्ष्मी तेजस्विनी पर काफी ज्यादा अत्याचार करती है और दूसरी तरफ नील अपने परिवार के दवाब में आकर लड़की देखने जाता है. तो चलिए जानते हैं अब शो में आज के एपिसोड में क्या होने वाला है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ में आज के एपिसोड में दिखाया जायेगा कि आदित्य, तेजस्विनी के जख्मों पर मरहम लगएगी और वो अपनी मां की तरफ से तेजस्विनी से माफी भी मांगेगी. वहीं तेजस्विनी अदिति से कहेगी कि उसमे उसकी कोई गलती नहीं है. इसके बाद अदिति तेजस्विनी से कहेगी कि मुझे तुझपर थोड़ा गुस्सा भी आता है, क्योंकि तूने बाबा के साथ ज्यादा वक्त बिताया है. इसके बाद तेजस्विनी इस पर उससे कहती है कि मुझे लगता था कि हमारा परिवार सबसे खुश परिवार है और मेरे आई-बाबा एक दूजे के लिए ही बने हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.
तेजस्विनी की याद में परेशान होगा नील
वहीं आप शो में देखंगे कि नील अपने केबिन में तेजस्विनी की याद में खोया रहेगा. वो कहेगा कि मैं उस लड़की से क्या कहूंगा क्योंकि मेरे दिल में अपराजिता के अलावा और कोई भी नहीं है. वहीं इसके बाद दिखाया जायेगा कि नील महाशिवरात्रि वाला कुर्ता देखकर याद ही कर रहा होगा कि इतने में उसके भाई-बहन आ जाएंगे और उससे कहेंगे कि आपको पक्का लवेरिया हो गया है.
तेजस्विनी देगी लक्ष्मी को मुंहतोड़ जवाब
वहीं दूसरी तरफ जूही को मुक्ता अपनी साड़ी पहनने के लिए देगी. इसके बाद लक्ष्मी कहेगी कि अब समझ आया कि मेरा मरद अपने पैसे कहां खर्च करता था. लक्ष्मी तेजस्विनी से कहेगी कि तेरी आई में जरा भी शर्म होती तो वो शादीशुदा इंसान को नहीं फंसाती. इसके आगे शो में दिखाया जायेगा कि तेजस्विनी लक्ष्मी को उल्टा जवाब देकर उसमे मुंह बंद करवा देगी. तेजस्विनी कहेगी कि बस कीजिए आप, मेरी आई को ताना मारना बंद कीजिए. मैं कुछ भी बर्दाश्त कर सकती हूं, लेकिन अपनी आए की बेज्जती नहीं.
जूही की जगह तेजस्विनी को पसंद कर लेगा नील
इसके आगे आप देखंगे कि तेजस्विनी को उसकी बहनें नील के परिवार के सामने जाने के लिए कहेंगी. वहीं नील तेजस्विनी को वहां देखकर खुश हो जाएगा. और जूही की जगह तेजस्विनी को पसंद कर लेगा.