Govinda के साथ तलाक की अफवाहों पर Sunita Ahuja ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों पर अब खुद एक्टर की पत्नी ने रियेक्ट किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

 कुछ समय से बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाकी की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा हुआ है. वहीं इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी परेशान दिखाई दे रहे थे, हालांकि तलाक की खबरों पर गोविंदा के परिवार के सदस्यों से लेकर एक्टर के वकील तक ने इस बयान जारी किया था. ऐसे में अब गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा सुनीता का वीडियो

बता दें कि सुनीता आहूजा का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनीता आहूजा ने बताया कि आखिर उन्हें और गोविंदा को लेकर फैल रही तलाक की खबरों की सच्चाई क्या है? आइए हम आपको भी बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कुछ बताया है. दरअसल, इस वीडियो में सुनीता ने बताया है कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर वो अलग क्यों रहती थीं.

सुनीता ने बताया क्यों रहती हैं गोविंदा से अलग?

वायरल हो रही इस वीडियो में सुनीता कहती हैं, ‘मैं और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं मलतब जब गोविंदा ने राजनीति ज्वाइन की थी, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी. उस वक्त सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है, हम घर पर शॉर्ट्स पहनते हैं. इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था.’ सुनीता आगे कहती हैं कि, ‘हमको और गोविंदा को अगर इस दुनिया में कोई अलग कर दें…किसी माई का लाल.. तो सामने आ जाए.’ वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही खूब वायरल हो गया है. इसके साथ फैंस भी इस वीडियो को देखकर राहत की सांस ले रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com