Hina Khan ने अपने फैंस को दी गुड न्यूज, कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर दिया हेल्थ अपडेट

 हिना खान को हाल ही में बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर अपडेट भी दिया है. चलिए आपको बताते हैं.

 कुछ समय पहले हिना खान को लेकर एक खबर सामने आई थी, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. कैंसर से जूझ रही हिना खान को हाल में बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए अपने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर अपडेट दी है. चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?

हिना की कीमोथेरेपी हुई पूरी 

हिना खान ने बताया कि उनके कीमोथेरेपी सेशन पूरे हो चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस से जब पेपराजी की तरफ से पूछा गया कि उन्हें ठीक होने में और कितना समय लगेगा, तो इस पर हिना ने कहा कि उनके कीमोथेरेपी सेशन सब पूरे हो गए हैं. अब बस उनकी इम्यूनो थेरेपी चल रही है. इम्यूनो थेरेपी के दौरान बॉडी के इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाया जाता है. फिलहाल कैंसर का दर्द झेल चुकीं हिना की बॉडी अब काफी वीक नजर आ रही है, लेकिन एक्ट्रेस की ये अपडेट सुनकर फैंस को राहत मिली है.

 

आपको बता दें कि हिना खान शॉर्ट हेयर लुक अपनाकर इस अवार्ड शो में पहुंची थी. उन्होंने इन दौरान व्हाइट ऑउटफिट पहना हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस वीडियो में हिना खान का अंदाज देख फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और अपना प्यार उनपर लुटा रहे हैं.

हिना ने दिया ये जवाब?

मालूम हो कि हाल ही में हिना खान पर रोजलिन खान ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए कैंसर का इस्तेमाल किया है. वहीं रोजलिन खान ने एक पीईटी रिपोर्ट भी जारी की थी, जिसमें हिना खान का नाम लिखा था. अब जब हिना खान के खिलाफ इतना कुछ हो रहा है, तो वो भी चुप नहीं रह पाईं और उन्होंने रोजलीन को ‘ईंट का जवाब पत्थर से दिया’ है. जी हां, हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की है, देखकर ये आसानी से समझा जा कसता है आखिर ये रील किसके लिए है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com