‘आर्टिकल 370’ फिल्म नहीं एक ऐसी कहानी है, जिसे सामने लाना जरूरी था : यामी गौतम

मुंबई। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को रिलीज हुए रविवार को एक साल हो गए। अभिनेत्री यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं और बताया कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक ऐसी कहानी है, जिसका सुनाया जाना जरूरी था।

अभिनेत्री ने कहा कि शायद ही कोई फिल्म इतनी दमदार, अविश्वसनीय और शानदार वास्तविक कहानी लेकर आती है। राजनीतिक-एक्शन फिल्म का हिस्सा बनना खास लगता है।

यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शायद ही कोई फिल्म इतनी दमदार, अविश्वसनीय और इतनी वास्तविक कहानी लेकर आती है। ‘आर्टिकल 370’ का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है- यह एक ऐसी कहानी है जिसे सामने लाना चाहिए था और मैं इसमें भूमिका निभाकर गर्व महसूस कर रही हूं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे देश याद रखेगा।”

फिल्म में यामी गौतम के साथ प्रियामणि, स्कंद ठाकुर, अश्विनी कौल, वैभव तत्ववादी, अरुण गोविल और किरण करमारकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पिछले साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म कश्मीर में हुई एक घटना के बाद की कहानी पर आधारित है, जहां प्रधानमंत्री के संयुक्त सचिव ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाकर आतंकवाद को रोकने के लिए एक सीक्रेट मिशन के लिए एक खुफिया एजेंट का चयन किया था।

यामी गौतम फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘धूम धाम’ है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में प्रतीक गांधी हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसका निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है।

‘धूम धाम’ नवविवाहित जोड़े कोयल और वीर की कहानी है, जिनकी शादी की पहली रात में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है और उनके पीछे गुंडे पड़ जाते हैं।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण बी62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे के साथ किया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com