आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में करीना, करिश्मा से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तक हर कोई ट्रेडिशनल वियर में नजर आया.
कपूर खानदान के लाडले आदर जैन जल्द ही अलेखा आडवाणी संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब ये कपल हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाला है. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं और बीती रात मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां पूरा कपूर खानदान नजर आया. करीना, करिश्मा से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तक हर कोई ट्रेडिशनल वियर में नजर आया था. इस दौरान आलिया के लुक ने लाइमलाट लूट ली. चलिए देखते हैं, किसने क्या पहना था.