राज बब्बर ने क्या कहा था?
दरअसल, आर्य (Arya Babbar) ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया कि प्रतीक की शादी पर उनके पिता का कैसा रिएक्शन था. आर्य ने कहा- ‘पापा अगर मीडिया वाले कल पूछेंगे- जैसे बचपन में पूछते थे, आपको कैसा लग रहा है? आपके पापा का अफेयर चल रहा है? तो इस बार पूछेंगे आपको कैसा लग रहा है आपके भाई की शादी है, आप नहीं जा रहे? तो मैं क्या बोलूंगा? तो पापा बोलते हैं कि बोल देना… मर्द तो शादी करते रहते हैं.’ उनकी ये बातें सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लग जाते हैं. बता दें, आर्य ने ये सब कॉमेडी शो के दौरान कहा.
पिता को नहीं किया इनवाइट
बता दें, प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने अपनी शादी में पिता और सौतेला भाई-बहन को इनवाइट नहीं किया था. इस बारे में आर्य ने कहा था- ‘हमें एक परिवार के तौर पर इनवाइट नहीं किया गया है. मुझे यकीन है कि हम अभी भी करीब हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हुआ है. मुझे लगता है कि किसी ने उसे भड़काया है और उसके दिमाग पर पूरा काबू पा लिया है. मेरी मां ही हैं जिन्होंने इस डिसफंक्शनल परिवार को फंक्शनल बनाया है. अगर आपको मेरी मां को नहीं बुलाना, तो कम से कम पापा को बुला सकते हो.’