फिल्म में वरुण धवन डीसीपी सत्य वर्मा के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी मौत का नाटक करते हैं. लेकिन जब पुराने दुश्मन दोबारा सामने आते हैं, तो उन्हें फिर से लड़ाई लड़नी पड़ती है. यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि इमोशनल और फैमिली ड्रामा से भरपूर कहानी है, जो दर्शकों को अपने साथ जोड़ लेगी.
फिल्म में कौन-कौन हैं?
इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा के खास कैमियो भी देखने को मिलेंगे. फिल्म के निर्देशक ए.कलीस्वरन, जिन्हें कालीस के नाम से जाना जाता है हैं और इसे एटली, मुराद खेतानी और कृष्णा प्रिया ने प्रोड्यूस किया है.आपको बता दें कृष्णा प्रिया जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार की पत्नी हैं जिनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं.
कब और कहां देखें फिल्म?
अगर आप इस दमदार एक्शन-ड्रामा को देखना चाहते हैं, तो इसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. यह फिल्म भारत के अलावा 209 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में भी रिलीज की गई है, जिससे इसकी पहुंच ग्लोबल ऑडियंस तक होगी.
फिल्म क्यों देखें?
वरुण धवन का नया अवतार: इस फिल्म में वरुण धवन अब तक के सबसे अलग और इंटेंस लुक में नजर आएंगे.
इमोशनल और एक्शन का परफेक्ट बैलेंस: कहानी सिर्फ फाइट्स और स्टंट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें एक पिता की भावनाओं को भी बखूबी दिखाया गया है.
शानदार स्टारकास्ट: फिल्म में कई बड़े सितारों की मौजूदगी इसे और भी खास बनाती है.
‘बेबी जॉन’ सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक पिता की अपने परिवार के लिए की गई जंग की कहानी है. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की बेहतरीन एक्टिंग और दमदार निर्देशन इसे एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर बनाते हैं. अगर आपको एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्में पसंद हैं, तो ‘बेबी जॉन’ जरूर देखें.