अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के 14 गाने इंस्टाग्राम पर छाए, कई गाने जल्द होंगे रिलीज

पटना। अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के हालिया कई गाने इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किए गए अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के 14 गाने मिलियन व्यूज के साथ मिलियन क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं। अभिनेत्री माही भी इन गानों में खूबसूरत दिख रही हैं और उनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है।

म्यूजिक कंपनी से रिलीज गानों में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज सभी 14 गानों में माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है, जो इस समय इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में छाए हुए हैं। इन सभी गानों में माही श्रीवास्तव ने अलग-अलग सिंगर की आवाज पर अपने अदाओं का जादू चलाया है।

माही के इन ट्रेंडिंग गानों में काला साड़ी को सिंगर शिल्पी राज, पिया काला साड़ी को सिंगर गोल्डी यादव, फस जाइब दोसरा से को सिंगर शिवानी सिंह, ननदो हम त झार के चलब को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, वहीं सइयां से जरूरत को सिंगर कल्पना पाटोवारी, दिलवा में समा गईला को प्रियंका सिंह, जान मारे हँस के तकलका को खुशी कक्कड़, सवतिया प मरे लगला को शिल्पी राज, टोना लागो ना को प्रियंका सिंह ने आवाज दी है।

इसके अलावा प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ गाने को खुशबू तिवारी केटी, डार्लिंग कहेले तथा लाग जाला मरचा पिया को गोल्डी यादव, रसभरी को प्रियंका सिंह, दूल्हा देहाती चाही को शिल्पी राज ने गाया है। सभी सिंगरों ने ट्रेंडिंग चौदह गानों को अपनी-अपनी मधुर आवाज से सजाया है।

एक साथ चौदह गानों का इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में आने पर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जितने गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आए हैं, सब मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं। साथ ही साथ ऑडियंस के बीच धूम मचा रहे हैं, जो कि इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं!

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि इंस्टाग्राम पर इन सभी गानों पर कई क्रिएटर रील बना रहे हैं, जिसे देखकर हमें खुशी हो रही है कि लोगों का रुझान भोजपुरी सांग्स की तरफ भी है। इससे हमें और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com