‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी हाल ही में प्रयागराज पहुंचीं जहां उन्होंने महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं.
भगवान की अराधना करती आई नजर
इन फोटोज में वो भगवान की अराधना में लीन नजर आ रही हैं और संगम में डुबकी लगाती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने सूर्य नमस्कार करते हुए भी फोटोज शेयर की हैं. जो फोटोज उन्होंने पोस्ट की हैं. उसमें वो अलग-अलग पोज में संगम में नजर आ रही हैं.
यूजर्स ने किए कमेंट
एक फोटो में वो योग और साधना करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस भगवा रंग की प्रिंटेड कुर्ती में नजर आ रही हैं. उनकी फोटोज पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हर हर गंगे, खूबसूरत तस्वीरें. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हर हर महादेव. तो वहीं कुछ लोग उन्हें पोज के लिए ट्रोल कर रहे है. जहां पर फैंस का मानना है कि एक्ट्रेस शोऑफ कर रही हैं.
महाकुंभ में अब तक पहुंच चुके हैं ये सेलेब्स
महाकुंभ में अब तक कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ पहुंची थीं. उनसे पहले टीवी एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर, राजकुमार राव, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, मिलिंद सोमन, रेमो डिसूजा, अदा शर्मा, संजय मिश्रा, सोनल चौहान सहित कई सेलेब्स महाकुंभ पहुंच चुके हैं. बीते दिन टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी महाकुंभ में पवित्र स्नान किया था.
इतने करोड़ लोगों ने किया स्नान
महाकुंभ के 37वें दिन भी सुबह से ही भक्त संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को करीब 1.35 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 54.31 करोड़ से ज्यादा हो गई है.