ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ काफी हिट साबित हुई थी. फिल्म में जादू का कैरेक्टर भी काफी पसंद किया गया. एक बार फिर इन दिनों जादू चर्चा में है तो आपको बताते हैं कि आखिर ये रोल निभाया किसने था.
साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ न सिर्फ ऋतिक रौशन को स्टारडम दिलाया बल्कि एक और कैरेक्टर ने लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. उस कैरेक्टर का नाम था जादू, जी हां फिल्म में जादू का किरदार बच्चों के साथ-सात बच्चों भी पसंद आया था. वैसे तो फिल्म में ये रोल किसी एलियन का था, लेकिन इस रोल को एक मंझे हुए कलाकार ने निभाया था. ये कलाकार कोई बच्चा नहीं बल्कि एक बौना आर्टिस्ट है. एक बार फिर ये कैरेक्टर चर्चा में है. दरअसल एक कार्यक्रम में कोई मिल गया की स्टारकास्ट जमा हुई थी, इनमें जादू मिसिंग था, ऐसे में तब से ही इस कैरेक्टर को लेकर मीडिया में अलग-अलग खबरें आ रही हैं. हम आपको बताते हैं कि कोई मिल गया फिल्म में आखिर ये किरदार किसने निभाया था और इस कैरेक्टर का तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से क्या कनेक्शन है.