अब कारगिल युद्ध को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत से माफी मांगने की बात की है. दरअसल, नवाज हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि हम लोगों ने कारगिल में भारत को धोखा दिया था. हम इसके लिए भारत से माफी मांगने के लिए तैयार हैं. बता दें, कारगिल युद्ध के दौरान, नवाज शरीफ ही पाकिस्तान का प्रधानमंत्री था. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे.
नवाज शरीफ के बयान पर क्या बोली पाकिस्तानी जनता
नवाज शरीफ के कबूलनामें का वीडियो पाकिस्तान की एक महिला यूट्यूबर नाईला खान ने अपने चैनल पर एक पोस्ट किया. उन्होंने इस बारे में पाकिस्तान की जनता से भी बात की. नाईला ने नवाज के बयान को कोट करते हुए वीडियो में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मेरे छोटे भाई शहबाज शरीफ भारत से बात करने के लिए राजी हैं.
नवाज शरीफ के बयान पर पाकिस्तानी जनता का कहना है कि शुरू से हम लोगों को यही सिखाया गया है कि भारत में हमेशा हमारे साथ गलत किया है. हमारे हुक्मरानों ने शुरू से भारत के प्रति हमारे अंदर नफरत भरी है.
भारत की वैश्विक पहचान बनी तो माफी मांगने लगे- पाकिस्तानी नागरिक
पाकिस्तान की जनता का कहना है कि वर्तमान में भारत का हर एक देश के साथ मजबूत संबंध है. वहीं, पाकिस्तान के संबंध वर्तमान में हर एक देश के साथ खराब हैं. दोनों देश साथ में आजाद हुए थे पर आज देखिए दोनों देशों में कितना अंतर है. भारत आज हमसे कितना ज्यादा आगे बढ़ गया है.
भारत ने दुनिया में कितनी तरक्की कर ली. अब भारत की जब वैश्विक पहचान स्थापित हो गई है तो हमारे पूर्व वजीर-ए-आजम कारगिल के लिए भारत से माफी मांगना चाहते हैं. पाकिस्तान के ही एक दूसरे युवक ने कहा कि पाकिस्तान की पहले की सरकारों ने बहुत गलत काम किया है. हमारी पाकिस्तानी सरकार ने हर बार भारत की पीठ में छूरा घोंपा है.