कभी डांस तो कभी दोस्तों संग शॉपिंग, खास पलों का लुत्फ उठाते नजर आए दिलजीत दोसांझ

मुंबई। अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खास पलों का लुत्फ उठाते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को एक मैसेज भी दिया।

इंस्टाग्राम पर एक खास मैसेज वाले वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, “हम सभी यहां पर एक यात्री हैं। हेलो, यात्रियों।” वीडियो में दिलजीत कभी नाश्ता करते तो कभी दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आए। वहीं, वीडियो में उन्होंने ‘विजिटर्स’ ऑडियो भी जोड़ा।

दिलजीत दोसांझ अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। इससे पहले दोसांझ ने एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को हेल्दी भोजन का फायदा बताया था। दोसांझ की मानें तो टेंशन फ्री रहने का सीक्रेट भी इसमें छुपा है!

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए स्वस्थ भोजन को तनाव से मुक्ति का जरिया बताया था। शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत किसी होटल के रसोई में कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी खाना बनाते नजर आए। वीडियो के साथ उन्होंने अपने हालिया रिलीज गाने ‘टेंशन मित्रा नु है नी को भी जोड़ा।

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म पंजाब 95 में नजर आएंगे। जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर हाल ही में निर्माताओं ने जारी किया था। फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, जिसकी तारीख अब आगे बढ़ चुकी है।

दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक भी शेयर किया था। उन्होंने कुल चार तस्वीरों को प्रशंसकों के सामने रखा था। शेयर की गई चार तस्वीरों में से पहली में दोसांझ जेल में कैद घायलावस्था में नजर आए। दूसरी तस्वीर में उनके हाथ में अखबार है और वह विचार करते दिखाई दिए। तीसरी तस्वीर में दोसांझ जलती चिता के पास खड़े हैं, जहां आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। चौथी और अंतिम तस्वीर में दोसांझ हाथ में पकड़े पन्नों को पढ़ते नजर आए।

मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा था, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95।”

जसवंत सिंह खालरा पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे। पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था।

जानकारी के अनुसार, इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पंजाब 95’ के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था।

अपकमिंग फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं। वहीं, निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com