बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के बेटे करण कपूर लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे हैं. हाल ही में जब वह रणधीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर नजर आए, तो फैंस में हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह नीतू कपूर और कुनाल कपूर के साथ पोज देते दिखे. करण की यह झलक देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या वह फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने की योजना बना रहे हैं?
1980 के दशक में बने थे हार्टथ्रोब
करण कपूर ने 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके पिता शशि कपूर, शबाना आज़मी, जेनिफर केंडल और नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदारों में थे. इसके बाद उन्होंने ‘सुल्तानत’ (1986) में लीड रोल निभाया, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और जूही चावला भी नजर आए थे. करण कपूर ने कुल पांच फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ‘जुनून’, ’36 चौरंगी लेन’, ‘सुल्तानत’, ‘लोहे’ और ‘अफसर’ शामिल हैं.
इसके अलावा, करण कपूर अपने दौर के सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक थे. खासतौर पर बॉम्बे डाइंग के विज्ञापन से वह खूब मशहूर हुए थे. उनकी आकर्षक पर्सनालिटी और दमदार लुक्स ने उन्हें 80 के दशक का हार्टथ्रोब बना दिया था.
बॉलीवुड को छोड़कर बन गए फोटोग्राफर
1988 में करण कपूर ने बॉलीवुड छोड़ दिया और यूके शिफ्ट हो गए. वहां उन्होंने फोटोग्राफी में अपना करियर बनाया और वह एक अवॉर्ड विनिंग फोटोग्राफर हैं. उनका खुद का फोटोग्राफी बिजनेस लंदन में चलता है. करण ने ब्रिटिश मॉडल लॉर्ना कपूर से शादी की थी, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. उनके दो बच्चे हैं – बेटी आलिया कपूर और बेटा ज़ैक कपूर.
करण कपूर की वापसी पर क्या बोले फैंस?
करण कपूर की हालिया तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनके फैंस को उनकी पुरानी फिल्मों और मॉडलिंग के दिन याद आ गए हैं. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर वह बॉलीवुड में वापसी करते हैं, तो उनके लिए अच्छी कहानियों वाली फिल्में जरूर बन सकती हैं.
2016 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में करण कपूर से उनकी बॉलीवुड वापसी को लेकर पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था, “मैं जरूर आना चाहूंगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि कोई मुझे देखना चाहता है या नहीं!” अब जब इतने सालों बाद वह फिर से लाइमलाइट में आए हैं, तो फैंस को उम्मीद है कि वह दोबारा फिल्मों में नजर आ सकते हैं.
क्या करण कपूर करेंगे बॉलीवुड में कमबैक?
फिलहाल करण कपूर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन बॉलीवुड में अब 80-90 के दशक के कई सितारे दोबारा एक्टिंग में लौट रहे हैं. ऐसे में अगर करण कपूर भी वापसी करते हैं, तो यह फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा. उनकी पर्सनालिटी आज भी आकर्षक है और उनका चार्म पहले जैसा ही बरकरार है.
अगर सही स्क्रिप्ट और कहानी मिले, तो करण कपूर का बॉलीवुड में कमबैक धमाकेदार हो सकता है. अब देखना यह है कि क्या वह वाकई एक्टिंग की दुनिया में लौटेंगे या सिर्फ एक फैन मोमेंट बनकर रह जाएंगे.