44 साल की महिला ने 80 नाबालिग बच्चों के साथ किया यौन शोषण, पांच साल बाद हुई गिरफ्तार

अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे अमेरिका को हिला कर रख दिया है. अमेरिका की एक 44 साल की महिला पर आरोप है कि वह 80 से अधिक बच्चों के साथ यौन अपराध कर चुकी है. महिला को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. लंबे समय से वह पुलिस को चकमा दे रही थी.

आरोपी महिला का नाम- सारा जीन सेलर्स है. वह 44 की है और अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली है. उसे गुरुवार को उसके ऑफिस से ही गिरफ्तार किया गया है. महिला विवाहित है और वह दो बच्चों की मां है. उन पर ढेर सारे गंभीर आरोप लगे हैं. महिला पर 15 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ बलात्कार के 20 मामले और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने के 20 मामले दर्ज हैं. महिला के गंभीर अपराधों को देखते हुए उनकी जमानत राशि दो मिलियन डॉलर तय की गई है.

अदालत में हुए चौंकाने वाला खुलासा

अदालत में सुनवाई के दौरान, अभियोजकों ने खुलासा किया कि महिला ने जिन लड़कों के साथ यौन अपराध किया, उनमें से दो तो सिर्फ 12 साल के थे. पुलिस अभी ऐसे ही दो और बच्चों से पूछताछ कर रही है क्योंकि पुलिस को आशंका है कि वे भी इस महिला के शिकार हुए हैं. यौन उत्पीड़न के अपराध 2018 और 2019 के बीच के हैं, ऐसे में सवाल आता है कि इतने लंबे वक्त तक ये अपराध छिपे कैसे रह गए.

ऐसे सामने आया महिला का अपराध

मामले का खुलास तब हुआ, जब पुलिस को बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी शिकायतें मिलीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उन्हें महिला के बारे में जानकारी मिली. जांच पुलिस ने आगे बढ़ाई तो सामने आया कि ऐसे कई नाबालिग लड़के हैं, जो महिला के घिनौने अपराध का शिकार हो चुके हैं. अपराध तो 2018 से 2019 के बीच है लेकिन अब पीड़ितों ने जब मामले में आवाज उठाई तो जांच अधिकारियों को पर्याप्त सबूत मिले. पुलिस ने अब महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं मामले में और पीड़ित तो नहीं हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com